
Virat Kohli 52nd ODI Century: रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वनडे में अपना 52वां शतक पूरा किया.
102 गेंदों में कोहली ने बनाया शतक
विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में अपना जलवा कायम रखा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया. इसके साथ ही वनडे में कोहली के नाम 52 शतक पूरा हो चुका है. कोहली के नाम वनडे में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 को बहुत पहले ही तोड़ डाला है.

विराट कोहली ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया. 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से कोहली ने अपना शतक पूरा किया.
किसी एक भारतीय स्टेडियम में सबसे ज्यादा ODI शतक5 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, रांची7 इनिंग में 3 शतक – सचिन तेंदुलकर, वडोदरा7 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, विशाखापत्तनम8 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, पुणेजेएससीए में रहा है विराट कोहली का दबदबारांची को भले ही महेंद्र सिंह धोनी के शहर के रूप में पहचाना जाता है. लेकिन यहां के जेएससीए स्टेडियम में रन मशीन विराट कोहली का दबदबा रहा है. यहां विराट कोहली के बल्ले से वनडे में सबसे अधिक रन बरसे हैं. अब तक खेले गए 6 वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 519 रन बनाए हैं. जिसमें 5 पारियों में तीन बार नॉट आउट भी रहे हैं. जेएससीए में कोहली ने 3 शतक और एक अर्धशतक भी जमाया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने रांची में सबसे अधिक 14 छक्के भी जमाए हैं. जेएससीए में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर 139 है.